अबतक इंडिया न्यूज 14 जुलाई । सोशल मीडिया मे फ़ोटो अपलोड का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि लोग जान की परवाह नहीं कर रहे है । ऐसा ही एक वाक्या आज पालि के मारवाड़ जंक्शन के पास घटित हुआ है । जानकारी के अनुसार पाली के मारवाड़ जंक्शन के निकट गोरमघाट पुल पर एक दंपति फोटोशूट कर रहे थे तभी अचानक ट्रेन आ गई व बचने के लिए पति-पत्नी 90 फीट गहरी खाई में कूद गए।
जिन्हें उसी ट्रेन से पहले फुलाद रेलवे स्टेशन लाया गया। वहां से एंबुलेंस से मारवाड़ जंक्शन और फिर सोजत सिटी हॉस्पिटल लाया गया। हालत गंभीर होने पर पति राहुल को सोजत से जोधपुर रेफर किया गया। उसकी रीड की हड्डी में गहरी चोट आई। वही पत्नी जाह्नवी के एक पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।