अबतक इंडिया न्यूज 8 जुलाई । जयपुर के फागी में 13 सरपंचों ने एक साथ इस्तीफा दिया है. फागी पंचायत समिति के 13 सरपंच पंचायत समिति पहुंचे. जहां उन्होंने विकास अधिकारी को अपना इस्तीफा सौंपा. जबकि नारेड़ा ग्राम पंचायत सरपंच पहले ही इस्तीफा दे चुके है.
बताया जा रहा है कि अधिकारियों की लापरवाही, नारेड़ा सरपंच की शिकायतों के निस्तारण नहीं होने पर सरपंचों ने ये कदम उठाया है. लपकों से परेशान होकर कदम उठा रहे है. यही कारण है कि 13 सरपंचों ने एक साथ इस्तीफा सौंपा है.