चिकित्साराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
योग दिवस : योग मैं नहीं करता मुझे योग करता है : – बाल अभिनेता सिद्धार्थ
अबतक इंडिया न्यूज 20 जून । पूरे देश मे योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं।जोधपुर में दसवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” पर चार वर्षीय नन्हे बालक बाल अभिनेता बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज मुंबई के सिद्धार्थ सिंह सोलंकी अपने योग प्रदर्शन को लेकर जमकर योगाभ्यास कर रहे हैं।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय से सबका मन मोह लेने वाले सिद्धार्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भी खूब उत्साहित हैं।उनके योगासन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।सिद्धार्थ कहते हैं कि ‘ मैं योग नहीं करता योग मुझे करता हैं’।उनकी योगाभ्यास की तस्वीरें भी यही इशारा करती है।बाल अभिनेता सिद्धार्थ सिंह सोलंकी मूलतः जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के सोडो की ढाणी निवासी हैं ।