‘100 दिन के एजेंडा पर करना है काम’, संभावित मंत्रियों को मोदी का मंत्र, 63 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ,देखे वीडियो
अबतक इंडिया न्यूज दिल्ली 9 जून । पीएम आवास पर हुई बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा, सारे सांसद एक जैसे हैं. ईमानदारी पर ध्यान दें. गरीब लोगों और कार्यकर्ताओं पर विशेष ध्यान दें. कम से कम चार दिन मंत्रालय में काम करें और बाकी समय क्षेत्र में बिताएं. परिवार, रिश्तेदार को किसी पद पर नियुक्त ना करें. नरेंद्र मोदी ने भावी मंत्रियों से कहा, समय से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचे.https://youtu.be/8km5J_chfPs?si=-c6ZpUhH4WaDcnh9
100 दिन के एजेंडे पर करना है काम- मोदी की सलाह
नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास पर हुई बैठक में संभावित मंत्रियों से कहा है कि वे 100 दिनों के एजेंडा पर काम करने के लिए तैयार हो जाएं. मोदी ने सभी को मंत्रिपरिषद में शामिल होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमें विकसित भारत एजेंडा को जारी रखने की जरूरत है. विकास कार्य बिना किसी रुकावट के चलते रहेंगे. उन्होंने 100 दिनों की योजना पर काम करने का निर्देश दिया है.
मोदी सरकार में 63 मंत्री लेंगे शपथ
नरेंद्र मोदी की नई सरकार में 63 मंत्री शपथ लेने वाले हैं. मोदी आज राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इस दौरान उनके साथ मंत्रियों को भी शपथ दिलवाई जाएगी. पीएम आवास पर मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ चर्चा भी की है.
‘चाय पर चर्चा’ हुई खत्म, पीएम आवास से नेता हुए रवाना
पीएम आवास पर हुई चाय पर चर्चा खत्म हो गई है. नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, बीएल वर्मा, शोभा करंदलाजे, गिरिराज सिंह, रामदास अठावले, नित्यानंद राय, जयंत चौधरी, किरण रिजिजू, अनुप्रिया पटेल और रवनीत सिंह बिट्टू वहां से रवाना हो गए हैं. जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, राजीव (ललन) सिंह, संजय सेठ, मनोहर लाल खट्टर, सर्बानंद सोनोवा, गंजेंद्र सिंह शेखावत, राव इंद्रजीत, प्रल्हाद जोशी, सुकांत मजूमदार, हर्ष मल्होत्रा, शिवराज सिंह चौहान, भागीरथ चौधरी, अजय टम्टा, चिराग पासवान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ एस जयशंकर भी पीएम आवास से निकल गए हैं.