टॉप न्यूज़देशराजनीति

Exit Poll 2024 का ये फॉर्मूला NDA को कराएगा 400 पार ? 2014 और 2019 में भी ऐसा ही हुआ था

अबतक इंडिया न्यूज 2 जून । लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने में अभी 48 घंटे से ज्यादा समय बाकी है. 4 जून को दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि केंद्र में किसकी सरकार बनने जा रही है. लगभग सभी एग्जिट पोल भाजपा की अगुआई वाले NDA को 350 से ज्यादा सीटें दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस की अगुआई वाला INDIA गठबंधन 150 के आंकड़े से भी दूर रह सकता है. अगर एग्जिट पोल के आंकड़े ही नतीजों में तब्दील होते हैं तो भाजपा का बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, कर्नाटक जैसे राज्यों में प्रदर्शन चौंका सकता है. हालांकि वो नारा जिसकी चर्चा भाजपा राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही कर रही थी, क्या वो हासिल नहीं होने जा रहा है? क्या एनडीए 400 पार नहीं पहुंचेगा?

यह सवाल इसलिए क्योंकि टुडेज चाणक्य, माई एक्सिस और CNX के एग्जिट पोल ही एनडीए को 400 प्लस सीटें मिलने का अनुमान जता रहे हैं. ज्यादातर एजेंसियों की मानें तो एनडीए 400 के आंकड़े से पीछे रह सकता है. हालांकि भाजपा के नेता एग्जिट पोल के एक फॉर्मूले पर आश्वस्त होंगे. हां, वही फॉर्मूला जो पिछले दोनों लोकसभा चुनावों में भगवा दल के फेवर में रहा था. आइए पिछले दोनों लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल को समझते हैं.

लोकसभा चुनाव 2014 एग्जिट पोल 

तब पहली बार भाजपा ने इतना शानदार बहुमत हासिल किया था. हालांकि नतीजे एग्जिट पोल के एवरेज से भी ज्यादा रहे थे. पहले नीचे टेबल देखिए.

एजेंसी सीटों का पूर्वानुमान
न्यूज 24-चाणक्य 340
इंडियाटीवी-सी वोटर 289
CNN IBN-CSDS 280
एनडीटीवी-हंसा रिसर्च 279
CNN IBN-CSDS-लोकनीति 276
एबीपी-नीलसन 274
इंडिया टुडे-Cicero 272
टाइम्स नाउ-ORG 249
औसत 283
अंतिम नतीजे 336

दिलचस्प बात यह रही कि सीटों के अनुमान का औसत 283 रहा और एनडीए ने इससे कहीं ज्यादा 336 सीटों पर जीत हासिल की.

2019 लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 

इसी तरह पिछले यानी 2019 के चुनाव में तमाम एजेंसियों ने एनडीए को 300 से 10-15 सीटें कम ही दिखाई थीं. हालांकि नतीजे चौंकाने वाले रहे. इसमें भी वही फॉर्मूला भाजपा के पक्ष में गया. टेबल देखिए.

एजेंसी सीटें
इंडिया टुडे- एक्सिस 352
न्यूज24- टुडेज चाणक्य 350
न्यूज18-IPSOS 336
वीडीपी एसोसिएट्स 333
सुदर्शन न्यूज 313
टाइम्स नाउ- VMR 306
सुवर्णा न्यूज 305
इंडिया टीवी- CNX 300
इंडिया न्यूज- पोलस्ट्रेट 287
सी वोटर 287
न्यूज नेशन 286
एबीपी- सीएसडीएस 277
न्यूजएक्स- नेता 242
औसत 306
अंतिम नतीजे 353

एग्जिट पोल में सीटों का एवरेज 306 रहा लेकिन एनडीए ने इससे करीब 50 सीटें ज्यादा जीती थीं. जी हां, 2019 के चुनाव में भाजपा+ के खाते में 353 सीटें गईं.

अगर इसी तरह 7 एजेंसियों के एग्जिट पोल का औसत निकालें तो एनडीए को 370 से 390 सीटें मिल सकती हैं. अगर पिछले दो चुनावों वाला फॉर्मूला चला तो पीएम नरेंद्र मोदी का ‘अबकी बार 400 पार’ वाला नारा सच होने जा रहा है. अब तक भारत के चुनावी इतिहास में केवल एक बार 1984 में कांग्रेस ने 400 पार किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!