Breaking newsटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशराजनीतिराजस्थान

जब नंबर नहीं तो क्यों लड़ रहे स्पीकर का चुनाव? वोटिंग से ठीक पहले के. सुरेश ने सब बताया

अबतक इंडिया न्यूज 26 जून । एनडीए सरकार के गठन के बाद लोकसभा में आज (26 जून) को स्पीकर के चुनाव को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच पहला शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है. स्पीकर चुनाव के लिए एनडीए ने ओम बिरला को उतारा है, जबकि विपक्ष ने कांग्रेस सांसद के. सुरेश को उम्मीदवार बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में नए लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखेंगे और सभी दलों से उन्हें सर्वसम्मति से चुनने का आग्रह करेंगे. इसके बाद अगर विपक्ष की तरफ से के. सुरेश का नाम लोकसभा अध्यक्ष के उम्मीदवार के तौर पर प्रस्तावित नहीं किया जाएगा तो ओम बिरला निर्विरोध लोकसभा अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे. वैसे तो नंबर गेम में भी ओम बिरला आगे नजर आ रहे हैं, लेकिन फिर ऐसा क्या है जिसकी वजह से के सुरेश चुनाव लड़ रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने मतदान से ठीक पहले खुद दी है.

नंबर नहीं तो क्यों लड़ रहे स्पीकर का चुनाव?

लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिरला (Om Birla) के पक्ष में नंबर होने के सवाल पर इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा, ‘नंबर कोई मुद्दा नहीं है, बल्कि एकमात्र मुद्दा परंपरा है. सत्तारूढ़ पार्टी, एनडीए ने परंपरा को तोड़ा है. इसीलिए, हम चुनाव लड़ रहे हैं.’

क्या टीएमसी करेगी के. सुरेश का समर्थन?

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार के लिए टीएमसी की ‘एकतरफा निर्णय’ टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा, ‘कल शाम को सब कुछ साफ हो गया. उनके नेता – डेरेक ओ ब्रायन और कल्याण बनर्जी – कल शाम मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया अलायंस की बैठक में शामिल हुए. हमने उन्हें स्थिति के बारे में बताया, वे स्थिति को समझ सकते हैं और वे हमारे साथ सहयोग भी करेंगे.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!