अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 21 जून। लोकसभा चुनाव 2024 के अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने के संबंध में 26 जून को सीएडी सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों के कम्पेंडियम के अनुसार चुनाव परिणाम घोषित होने की तिथि से 30 दिन में अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय लेखा जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होता है। इसी संबंध में सीआईडी सभागार में 26 जून को प्रातः 11 बजे से यह प्रशिक्षण रखा गया है । अभ्यर्थी स्वयं या अपने निर्वाचन व्यय अभिकर्ता के माध्यम से प्रशिक्षण में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।