देशनोक नगर पालिका के वार्ड नं.4 के उप -चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पर्चे ,बुधवार को होगी नामांकन पत्रों की जांच
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 18 जून।भाजपा पार्षद शांतिलाल भूरा के निधन से रिक्त हुई देशनोक नगरपालिका के वार्ड नं 4 की सीट के लिए 30 जून को उप-चुनाव होंगे।मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन भाजपा,कांग्रेस व निर्दलीय ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।बुधवार 19 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी।21 जून को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है।भाजपा से माणक सैन, कांग्रेस से कैलाश बोरड़ व निर्दलीय मंजू ने अपनी दावेदारी जताई है।बोरड़ पिछला चुनाव भाजपा के शांतिलल से हार गए थे । कांग्रेस ने एक बार फिर से बोरड़ पर भरोसा जताया हैं ।
देशनोक नगरपालिका में कुल 25 वार्ड हैं ।लगभग साढ़े तीन साल पूर्व हुए चुनाव में कांग्रेस ने 11,भाजपा ने 10,एनसीपी ने एक व 3 निर्दलीयों ने बाजी मारी थी।एनसीपी सहित तीनो निर्दलीयों के सहारे कांग्रेस का बोर्ड गठन हुआ था।पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की भाजपा में वापसी पर एनसीपी पार्षद चण्डी दान,निर्दलीय रमेश शर्मा व कांग्रेसी पार्षद सीता दान चारण ने भाजपा जॉइन कर ली थी।वार्ड नं 4 के भाजपा पार्षद शांतिलाल भूरा के निधन के बावजूद भाजपा के पास वर्तमान में 12 पार्षद है।पिछले विधानसभा चुनाव में वर्तमान कांग्रेस बोर्ड की उपाध्यक्ष तनुजा कंवर के प्रतिनिधि माधोदान भी भाजपा में शामिल हुए थे।ऐसे में देशनोक नगर पालिका कांग्रेस का बोर्ड अल्पमत में हैं।यह उप-चुनाव भाजपा-कांग्रेस दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं।देशनोक उप – चुनाव अधिकारी बीकानेर एसडीएम कविता गोदारा,नायब तहसीलदार रमेश सिंह ,पटवारी राकेश भादु की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई ।