टॉप न्यूज़देशराजनीतिराज्य

उड़ीसा के नए CM पर सस्पेंस खत्म, BJP ने माझी के नाम पर लगाई मुहर, 2 डिप्टी CM भी होंगे

अबतक इंडिया न्यूज 11 जून । भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ओडिशा के नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रही अटकलों को खत्म कर दिया है. भाजपा के मोहन माझी राज्य के नए सीएम होंगे. वे कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोहन माझी को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. दो उप-मुख्यमंत्री के नाम पर भी सहमति बनी है जिनमें से एक महिला हैं. पार्वती परीडा और केवी सिंह देव राज्य के डिप्टी सीएम होंगे.

ओडिशा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बहुमत का जादूई आंकड़ा हासिल करते हुए नवीन पटनायक के बीजू जनता दल को सत्ता से बेदखल किया है. नवीन पटनायक साल 2000 से लगातार 2024 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. वो इस पद पर 24 साल और 98 दिन तक रहे. हाल ही में हुए चुनावों में सफलता मिलने के बाद बीजेपी ने अब मोहन मांझी को मुख्यमंत्री चुना है. इसी के साथ राज्य को लगभग ढाई दशक बाद नया मुख्यमंत्री मिला है.

मोहन मांझी दलित समाज से आते हैं और बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाते हुए इस समाज में अपनी पकड़ मजबूत करने की ओर भी कदम उठाया है. मांझी ओडिशा की क्योंझर सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं और ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. उन्होंने इस सीट से बीजू जनता दल के नीना मांझी को 11 हजार 577 वोट से मात दी थी. 52 वर्षीय मांझी चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.

पार्वती परीडा और केवी सिंह देव बनेंगे डिप्टी सीएम

वहीं राज्य की नई डिप्टी सीएम पार्वती परीडा निमापारा से विधानसभा चुनाव जीती हैं. उन्होंने बीजेडी के दिलिप कुमार नायक को 4588 वोट से मात दी थी. ओडिशा के दूसरे डिप्टी सीएम बनने जा रहे कनक वर्धन सिंह देव पटनगढ़ से विधायक हैं और उन्होंने एक करीबी मुकाबले में बीजेडी के सरोज कुमार मेहर को 1357 वोट से मात दी थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!