अबतक इंडिया न्यूज 6 जून । राजस्थान में लगातार मौसम बदल रहा है. ऐसे में अधिकतम-न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसका कारण पश्चिमी विक्षोभ का एक्टिव होना है. बदलते मौसम से लोगों को राहत मिल रही है. इसके साथ ही जिलों में लू और हीटवेव का प्रभाव कम देखने को मिल रहा है. वहीं, अगर बीते दिन की बात करें तो धौलपुर का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा बीती रात गंगानगर का न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया. संगरिया का न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री रहा. वहीं कोटा, बीकानेर का न्यूनतम तापमान 32 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का कहना है कि अब प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद आंधी का दौर शुरू हो गया है, जिसके चलते बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में अंधड़ देखने को मिली, जो तेजी से आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कई जिलों में आज पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, आज गुरुवार को सीकर, अलवर, बीकानेर, हनुमानगढ़, भरतपुर, जयपुर, चूरू, जैसलमेर, धौलपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, करौली, गंगानगर और सवाई माधोपुर में तेज आंधी, मेघ गर्जन, झोंकेदार हवाएं और हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इन 16 जिलों में अंधड़ और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बाकी जिलों के मौसम में भी बदलाव देखा जा सकता है.
आंधी चलने के बाद से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. वहीं, अधिकतर जिलों का तापमान सामान्य से मामूली अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, आने वाले दिनों में राजस्थान में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.