Breaking newsखेलदेश

T20 WC सेमीफाइनल : गुयाना में मौसम बिल्कुल साफ, कुछ देर में हो सकता है टॉस

अबतक इंडिया न्यूज 27 जून । टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अब से कुछ समय बाद आमने सामने होंगी. यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. यहां सुबह की शुरुआत बारिश से हुई लेकिन अब खबर ये है कि धूप निकल आई है.

अब आधे घंटे के बाद होगा निरीक्षण

गुयाना में अब बारिश नहीं हो रही है. मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है. खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, भारतीय समय के अनुसार, 8:45 बजे अब अंपायर्स निरीक्षण करेंगे. अभी अंपायर्स ने मैच को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है.

 कुछ देर में हो सकता है टॉस

गुयाना में फिलहाल मौसम बिल्कुल साफ हो गया है. खिलाड़ी मैदान पर वॉर्म-अप कर रहे हैं. अंपायर्स पिच पर हैं और निरीक्षण कर रहे हैं. पिच से कवर्स भी हटा दिए गए हैं. कुछ देर में भारत-इंग्लैंड मैच का टॉस हो सकता है.

खराब आउटफील्ड की वजह से टॉस में देरी

गुयाना में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है. खिलाड़ी मैदान पर वॉर्म-अप कर रहे हैं. हालांकि, खराब आउटफील्ड की वजह से अभी तक इस मैच का टॉस नहीं हो सका है. मैदान पर कई जगह पर पानी भरा हुआ है. ऐसे में अभी टॉस का होना काफी मुश्किल दिख रहा है.

भारत-इंग्लैंड मैच के लिए बिल्कुल अलग हैं नियम

गुयाना में रुक रुक कर बारिश हो रही है. कभी सूरज निकलता है तो फिर कभी झमाझम बारिश होने लगती है. भारतीय समय के अनुसार, रात 1:45 तक ये मैच 10-10 ओवर का खेला जा सकता है. अगर फिर भी बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो फिर सुपर-8 में बेहतर नेट रन रेट के चलते भारत फाइनल में पहुंच जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!