अबतक इंडिया न्यूज 8 जून । राजस्थान में नौतपा खत्म होने के साथ ही इंद्रदेव मेहरबान हुए और आए दिन रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते लोगों को चिलचिलाती और भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली.राजस्थान में एक के बाद एक एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण कई जिलों में मौसम बदल चुका है. मौसम विभाग की मानें तो आज 8 जून शनिवार को भी मौसम खुशनुमा बना रहेगा.
6 दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में आज से लगातार 6 दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने आज राजस्थान की करीब 12 जिलों में तेज आंधी के साथ-साथ झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
इन जिलों में आँधी-बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, 8 जून शनिवार को अलवर, जयपुर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, अजमेर, नागौर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, सीकर, चूरू समेत जैसलमेर में तेज में गर्जन के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिले के लोगों को खास सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हमारे लोगों को परेशान कर सकती हैं.
आगामी 4-5 दिनों तक मौसम कैसा रहेगा
मौसम केंद्र जयपुर ने 9 जून रविवार को राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में कई जगहों पर बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. वहीं, 10 जून को भी कोटा और उदयपुर संभाग में अच्छी खासी बारिश हो सकती है. 11 से लेकर 13 जून तक कोटा जयपुर भरतपुर अजमेर संभाग में कई जगह पर बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.