अबतक इंडिया न्यूज 12 जून । देशनोक में 14 जून से 21जून तक श्रीमद् भागवत व नैनी बाई का मायरा का आयोजन किया जाएगा।दोपहर 12.30 बजे से 4.30 बजे तक भव्य श्रीमद् भागवत कथा व रात्रि 8.30 बजे से नैनी बाई का मायरा का आयोजन तेजसुतो का बास की सवासनियो (बहनों) की किया जा रहा है।
आयोजन का शुभारंभ 14 जून को प्रातः 9.00 बजे श्री राधाकृष्ण मन्दिर सदर बाजार देशनोक से कथा स्थल तेजसुतो का बास, (बाडा बास) तक कलश यात्रा के साथ होगा। आयोजन से जुड़े दिनेश दान, ने बताया कि कथा व मायरा का वाचन संत गोपीराम महाराज (श्री धाम वृंदावन) द्वारा किया जायेगा।
