RMGB देशनोक ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत किया बीमा दावा राशि का भुगतान
अबतक इंडिया न्यूज 12 जून देशनोक . बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्ष बीमा योजना के तहत राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा- देशनोक द्वारा मृतक के नॉमिनी को दो लाख रुपए दावा राशि का भुगतान किया गया।
शाखा प्रबंधक प्रणव पारीक ने बताया कि दुर्घटना में मृतक राजूराम के नॉमिनी विक्रम खुराव को ₹200000 का भुगतान विंध्याचल सिंह (LDO – RBI), रमेश तांबिया (DDM नाबार्ड बीकानेर), यदुनंदन व्यास (LDM बीकानेर), ललित प्रकाश मोदी (क्षेत्रीय प्रबंधक – RMGB) की उपस्तिथि में किया गया। विंध्याचल सिंह ने बैंको में शिकायतों के निवारण हेतु तरीके बताए। रमेश तांबिया ने बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं से अवगत कराया तथा ललित प्रकाश मोदी ने बैंक की बीमा योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। दावा राशि भुगतान के दौरान सहायक प्रबंधक ममता, कार्यालय सहायक घनश्याम चौहान, किशनाराम चौधरी, बलदेव खत्री, रामेश्वर लाल जनागल, रमेश उपाध्याय, मुरलीधर जनागल, अणदारामा रेगर, गजानंद चौहान एवम अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे।