इन मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
अबतक इंडिया न्यूज 28 जून बज़्जू । उपखंड क्षेत्र बज्जू में पिछले 2 माह से राजस्व तहसीलदार का पद रिक्त रहने के कारण किसान लोगों के रजिस्ट्री , केसीसी 6(1) , विरास्तान, खातेदारी के म्यूटेशन पेंडिंग पड़े हैं और किसान लोग पिछले 2 माह से राजस्व तहसील कार्यालय और पटवारी के पास चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा हैं
इसके बाबत गुरुवार को भारतीय किसान संघ ने जिला अध्यक्ष कैलाश जाजड़ा, एडवोकेट गणपतराम बज्जू, हनीफखान पडिहार बांगड़सर, गंगाविशन गोडू ने जिला कलेक्टर के नाम राजस्व तहसीलदार रामभरोस मीणा को ज्ञापन सौंप करके पेंडिंग रहे ईंतकाल जल्द करवाने की मांग की जबकी तहसीलदार राजस्व ने बताया कि काफी इंतकाल मेरे आने के बाद पूर्ण कर दिए हैं और अभी 480 म्यूटेंशन बाकी है जिनको मैं कुछ ही दिनों में निपटा दूंगा । साथ ही बज्जू क्षेत्र में सन 2022 तक के कृषि कनेक्शन स्वीकृत करके डिमांड राशि विद्युत विभाग ने जमा करवा ली लेकिन कनेक्शन आज तक नहीं किए गए हैं जिससे किसान लोगों को बिजली संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह भी मांग भारतीय किसान संघ जिला कलेक्टर के नाम राजस्व तहसीलदार बज्जू को ज्ञापन सौंप करके जल्द कनेक्शन करवाने की मांग की है।