पेनचक सिलाट समिति राजस्थान स्टेट प्रेसिडेंट एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चैयरमैन डाॅ खानु खान बुधवाली ने बताया कि ओडिशा में आयोजित इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट्स पेनचक सिलाट खेल की 12 वीं सीनियर एवं मास्टर नेशनल पेनचक सिलाट चैम्पियनशिप भुवनेश्वर में टीम राजस्थान के 40 मेल फिमेल एथलीट्स सहित 44 सदस्यी दल ने भाग लिया। जिसमें इंटरनेशनल रेफरी पुरनमल जाट, नेशनल रेफरी देवेन्द्र सारस्वत व नेशनल रेफरी अमित कुमार ने राष्ट्रीय निर्णायक की भूमिका निभाई।
इससे पहले नेशनल चैम्पियनशिप का शुभारंभ इंडियन पेनचक सिलाट फेडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट किशोर प्रकाश येवले, नेशनल जनरल सेक्रेटरी तारिक जरगर, नेशनल सीईओ मोहम्मद इकबाल, ऑर्गनाइजिंग डायरेक्टर इरफान अजीज बोट्टा तथा ओर्गनाइजिंग सेक्रेटरी एंड ओडिशा पेनचक सिलाट एसोसिएशन स्टेट जनरल सेक्रेटरी प्रेम सिंह थापा द्वारा जगन्नाथ भगवान एवं हनुमान जी के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
पेनचक सिलाट समिति राजस्थान के स्टेट जनरल सेक्रेटरी पुरनमल जाट ने बताया कि 12 वीं सीनियर एंड मास्टर नेशनल पेनचक सिलाट चैम्पियनशिप में राजस्थान स्टेट के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड, 3 सिल्वर तथा 3 ब्रोंज सहित 9 नेशनल मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया जिसमें चैनाराम सेपट, रवि चौधरी तथा शोभा सारस्वत ने गोल्ड मेडल जीता। रोहिताश हुड्डा, सुरज गौरा व देवेन्द्र कुमार सारस्वत नेशनल सिल्वर मेडल तथा राजपाल गौरा, गायत्री चौधरी एवं सरिता जाखड़ ने नेशनल ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। राजस्थान प्रदेश कोषाध्यक्ष व टीम राजस्थान के मैनेजर देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि पेनचक सिलाट नेशनल चैम्पियनशीप में 17 वर्ष से 45 वर्ष तक की सीनियर केटेगरी एवं 45 वर्ष से अधिक के मास्टर केटेगरी के 39 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के 1000 से अधिक महिला पुरुषों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जम्मू-कश्मीर स्टेट के खिलाड़ियों ने ओवरऑल फर्स्ट ट्राॅफी, ओडिशा स्टेट रनर अप ट्रॉफी तथा उत्तराखंड स्टेट के खिलाड़ियों ने सेकंड रनर अप ट्राॅफी पर कब्जा किया। विजेता खिलाड़ियों को ओडिशा राज्यसभा सदस्य सुलाता दास एवं भुवनेश्वर महापौर सुलोचना दास द्वारा ट्राॅफी एवं मेडल्स देकर सम्मानित किया गया। ऑर्गनाइजिंग डायरेक्टर इरफान अजीज बोट्टा ने नेशनल चैम्पियनशीप में पधारे सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया।
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 15 जून । बारहवीं नेशनल पेनचक सिलाट सीनियर एवं मास्टर चैम्पियनशिप ओडिशा स्थित केआइआइटी युनिवर्सिटी भुवनेश्वर में 10 से 14 जून 2024 को आयोजित की गई।