अबतक इंडिया न्यूज भीलवाड़ा 9 जून । पं.पूज्य गुरूदेव डाॅ श्री समकित मुनि जी म.सा आदि ठाणा 3 कि पावन प्रेरणा से श्री अखिल भारतीय जैन संस्कृति सेवा केंद्र द्वारा श्री ॐ शांति वृद्धा आक्षम मे सेवा समर्पण किया। संस्थान के सदस्य यश जैन ने बताया कि संगठन के कार्यो से प्रेरित होकर मा.ला.वी टैक्सटाइल कॉलेज के छात्र नमन ,साकेत ,अनष , दिपक ,ऋषि , रोहित, नितीन आदि सभी मे भी सेवा के भाव जागे एवं सभी छात्रो ने संगठन के साथ मिलकर अपने मन से इस पुण्य कार्य मे आपना पूरा योगदान दिया। और इसी सेवा भाव से अब हर रविवार सेवा के क्षेत्र मे सभी आपना पूरा योगदान देंगे। संस्थान के सदस्य रचित राज रांका ने कहा कि समकित अन्नप्रसादम अब हर रविवार आयोजित किया जाएगा।