अबतक इंडिया न्यूज दिल्ली 5 जून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उन्होंने अपना और केंद्रीय मंत्रिमंडल का इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा. राष्ट्रपति ने मंत्रिमंडल का त्यागपत्र मंजूर कर लिया है. नई सरकार बनने तक निवर्तमान मंत्रिमंडल काम करता रहेगा. 2024 के चुनावों में NDA गठबंधन की जीत हुई है. 240 सीटों के साथ बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. हालांकि उन्हें गठबंधन के सहारे अपनी सरकार चलानी पड़ेगी. क्योंकि उत्तर भारत में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ खासकर हरियाणा, पंजाब, यूपी, महाराष्ट्र में नहीं दिखी पार्टी की लहर. मगर पांच राज्यों में बीजेपी ने विपक्ष को उखाड़ फेंका और अब चुनावी नतीजों के बाद बैठकों का दौर शुरू हो गया है. आज देर शाम NDA की बैठक होगी. विपक्षी इंडिया गठबंधन भी आज दिल्ली में होगा एकजुट.
प्रधानमंत्री @narendramodi ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने अपना और केन्द्रीय मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र सौंपा। राष्ट्रपति ने त्यागपत्र स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री तथा उनके सहयोगियों से नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहने का… pic.twitter.com/n9yri078uH
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 5, 2024
BJP को बहुमत नहीं मिलने से बिगड़ी बात
दरअसल, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 294 सीटों के साथ बहुमत मिला है. ऐसे में एनडीए की सरकार बनने की प्रबल संभावना है. बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है. इस वजह से राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि कहीं एनडीए के सहयोगी दल उसे छोड़कर नहीं चले जाएं.
अगर ऐसे हालात बनते हैं तो एनडीए के लिए फिर से सत्ता में आना मुश्किल हो जाएगा. सबसे ज्यादा चर्चा बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को लेकर हो रही है. हालांकि, दोनों ही नेताओं ने इशारों-इशारों में एनडीए के साथ होने की बात कही है.
एनडीए की बैठक में होगी सरकार गठन पर चर्चा
दिल्ली में बुधवार को एनडीए की बैठक हो रही है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए इसके सभी सहयोगी दलों के प्रमुख नेता पहुंच रहे हैं. नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. चंद्रबाबू नायडू भी पहुंचने वाले हैं. इस बैठक में सरकार बनाने और आगे की रणनीति की बैठक पर चर्चा होने वाली है. बीजेपी पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रही है कि सरकार बनने वाली है. इस वजह से ही 7 जून को संसद भवन में एनडीए के सभी सांसदों की बैठक बुलाई गई है.
कैबिनेट बैठक के बाद लिया गया लोकसभा भंग पर फैसला
पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत सुबह 11.30 बजे हुई, जिसमें चुनावी नतीजों की समीक्षा करने के साथ ही सरकार गठन की संभावित रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल ने मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की. इस पर गहन चर्चा के बाद ही पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं.