टॉप न्यूज़देशबॉलीवुडराजनीति

नायडू आज चौथी बार CM पद की शपथ लेंगे, पवन कल्याण बनेंगे डिप्टी CM, देखें मंत्रियों की पूरी लिस्ट

अबतक इंडिया न्यूज 12 जून । तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) चीफ एन चंद्रबाबू नायडू बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बंडी संजय कुमार के साथ-साथ कई अन्य नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.  अमित शाह  और जेपी नड्डा मंगलवार शाम को ही समारोह में शामिल होने के लिए हैदराबाद पहुंच गए हैं.

Trending Now

इससे पहले मंगलवार को टीडीपी और एनडीए के विधायकों ने नायडू को अपना नेता चुना. इसके बाद राजग नेताओं के अनुरोध के बाद राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने मंगलवार को नायडू को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. बाद में नायडू ने यहां राजभवन में नजीर से मुलाकात की.

पवन कल्याण का डिप्टी सीएम बनना तय

चंद्रबाबू नायडू विजयवाड़ा के बाहरी इलाके केसरपल्ली में गन्नावरम एयरपोर्ट के सामने मेधा आईटी पार्क के पास दोपहर 11.27 बजे शपथ लेंगे. नायडू के साथ अन्य नेताओं के भी शपथ लेने की संभावना है, जिनमें जनसेना प्रमुख पवन कल्याण और इसके वरिष्ठ नेता एन. मनोहर, नायडू के पुत्र नारा लोकेश और तेदेपा आंध्र प्रदेश के नेता अचेन नायडू शामिल हो सकते हैं. पवन कल्याण का डिप्टी सीएम बनना तय माना जा रहा है.

देशनोक पालिका पर ओरण के 15 खसरों में अवैध पट्टे जारी का आरोप,विधि सम्मत कार्यवाही की मांग

आंध्र प्रदेश विधानसभा में 175 सीटें हैं. इस हिसाब से मंत्रिमंडल में सीएम समेत 26 मंत्री हो सकते हैं. हालांकि, नायडू समेत 25 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. नायडू 28 साल की उम्र में पहली बार विधायक बने थे. वे 30 साल की उम्र में मंत्री बने. 45 साल की उम्र में पहली बार सीएम और अब 74 साल में चौथी बार सीएम बनने जा रहे हैं.

संभावित मंत्रियों की लिस्ट

चंद्रबाबू नायडू
पवन कल्याण (JSP)
किंजरापु अच्चेन्नैदु
कोल्लू रविंद्र
नाडेंडला मनोहर (JSP)
पी नारायणा
वंगलापुडी अनिता
सत्यकुमार यादव (BJP)
निम्माला रामानायडू
एनएमडी फारूख
अनम रामनारायण रेड्डी
पय्यवुला केशव
अग्नि सत्यप्रसाद
कोलुसु पार्थसारधि
डोला बलवीरंजनेयस्वामी
गोत्तीपति रवि
कंडुला दुर्गेश (JSP)
गुम्मदी संध्यारानी
बीसी जनार्तन रेड्डी
टीजी भरत
एस सविता
वासमशेट्टी सुभाष
कोंडापल्ली श्रीनिवास
राम प्रसाद रेड्डी
नारा लोकेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!