राजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर स्मृति सभा व संगोष्ठी का आयोजन
अबतक इंडिया न्यूज 23 जुन नोखा । भारतीय जनता पार्टी नोखा शहर मंडल द्वारा रविवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर एक स्मृति सभा व संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के जिला संयोजक आसकरण भट्टड़ ने बताया कि राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पक्षधर मुखर्जी के बलिदान को भाजपा परिवार हमेशा याद रखेगा । मण्डल अध्यक्ष डॉ महेन्द्र संचेती ने बताया कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक मुखर्जी का कश्मीर के लिए आंदोलन इतना प्रखर था की उसकी लौह इतनी तेज थी आखिर कश्मीर भारत का हुआ । जिला प्रवक्ता नरेंद्र चौहान ने कहा कि ऐसे महामना के कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी का विशाल स्वरूप है ।
कार्यक्रम में महामंत्री रमेश नाथ , किसान मोर्चा के अध्यक्ष कैलाश कठतला , पार्षद राधेश्याम लखोटिया , कैलाश देहडु आदि उपस्थित थे