अबतक इंडिया न्यूज 15 जून । इटली में संपन्न हुए G-7 समिट में सबसे ज्यादा चर्चा में प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी रही. इस ग्लोबल समिट में भाग लेने पहुंचे बड़े-बड़े लीडर्स का स्वागत उन्होंने नमस्ते से किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पीएम मेलोनी की सेल्फी के काफी चर्चे हो रहे हैं. खासकर, भारत में लोग, जॉर्जिया मेलोनी के बारे में काफी जानना चाह रहे हैं. आखिर उन्हें राजनीति में इतनी बड़ी सफलता कैसे मिली, उनके पास कितनी संपत्ति है. 50 साल से कम उम्र की जॉर्जिया मेलोनी ने 2022 में इटली की सत्ता संभाली. आइये आपको बताते हैं जॉर्जिया मेलोनी का राजनीतिक जीवन और उनकी संपत्ति से जुड़ा ब्यौरा
मेलोनी का राजनीतिक सफर
1998 में, मेलोनी को रोम की प्रांतीय सरकार में एक काउंसिलर के रूप में चुना गया था. इस पद पर वे 2002 तक रहीं. 4 साल बाद जॉर्जिया मेलोनी 2006 में इटालियन संसद के निचले सदन, चैंबर ऑफ डेप्युटीज़ के लिए चुनी गईं. इसके बाद में बर्लुस्कोनी के मंत्रिमंडल में युवा विभाग संभालने के बाद मेलोनी इतालवी राजनीतिक इतिहास में सबसे कम उम्र की मंत्री बन गईं.
मेलोनी के पास कितनी संपत्ति
इटली के मीडिया आउटलेट मनी की रिपोर्ट में पीएम जॉर्जिया मेलोनी की इनकम के बारे में जानकारी दी गई. इटली संसद में एक सांसद का वेतन 11,703 यूरो (10.47 लाख रुपये) है. टैक्स कटने के बाद उन्हें 4.78 लाख रुपये मिलते हैं. इसमें 3.33 लाख रुपये दैनिक भत्ता और 3.30 लाख रुपये रिंबर्समेंट है.
वहीं, चैंबर ऑफ डेप्युटीज की वेबसाइट के अनुसार, 2022 तक पीएम मेलोनी की आय 293,531 यूरो (2.62 करोड़ रुपये) थी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2006 से जॉर्जिया मेलोनी की सारी कमाई को जोड़ने पर उनकी नेटवर्थ 16 लाख यूरो यानी 14.31 करोड़ रुपये बैठती है. जॉर्जिया मेलोनी, G-7 के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय समिट में अपने अंदाज और भाषण से सुर्खियां बटोर चुकी हैं.