टॉप न्यूज़देशपंजाबराजनीति

आखिरी चरण की वोटिंग जारी, दिग्गजों ने डाले वोट; खरगे आवास पर आज इंडिया अलायंस की बैठक

अबतक इंडिया न्यूज 1 जून । 2024 के लोकसभा चुनाव का सातवां चरण बड़ी धूमधाम से आगे बढ़ रहा है. इसी के साथ आज दुनिया का सबसे बड़ा आम चुनाव संपन्न हो जाएगा. सातवें चरण के दौरान आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं. पंजाब और उत्तर प्रदेश में 13-13 सीटों, पश्चिम बंगाल में नौ सीटों, बिहार में आठ सीटों, ओडिशा में छह सीटों, हिमाचल प्रदेश में सभी चार सीटों, झारखंड में तीन सीटों और चंडीगढ़ में एक सीट पर मतदान होगा. ओडिशा की बाकी 42 विधानसभा सीटों के लिए भी आज मतदान होगा. इन 57 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 904 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इस चरण में वाराणसी सहित कई प्रमुख सीटों पर मतदान होगा, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने सातवें चरण के मतदान के लिए पर्याप्त इंतजाम किये हैं. पिछले छह चरणों में 486 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है.

सातवें चरण की वोटिंग – वोट प्रतिशत लाइव

यूपी के महराजगंज जिले में 09 बजे तक 14.52 प्रतिशत हुआ मतदान. बलिया में सुबह 9 बजे तक 13.14 प्रतिशत मतदान वहीं वाराणसी में सुबह 9 बजे तक करीब 12.91 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है.

पंजाब में पहले दो घंटे में 7.2% वोटिंग

पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 9:30 बजे तक 7.2% मतदान हुआ है. कुल 2146173 मतदाताओं में से अब तक 1551590 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं.

पश्चिम बंगाल में नौ लोकसभा सीट पर अंतिम चरण के तहत मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए पश्चिम बंगाल में नौ सीट पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. भारत के निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सीट पर मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा. इस चरण में कुल 1.63 करोड़ मतदाता है जिनमें 83.19 लाख पुरुष, 80.20 लाख महिलाएं और 538 ‘ट्रांसजेंडर’ हैं. इस चरण के लिए 17,470 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे 124 उम्मीदवारों में से सबसे अधिक 17 उम्मीदवार कोलकाता दक्षिण सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, मौजूदा सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, सौगत रॉय और माला रॉय, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता सुजान चक्रवर्ती इस चरण में चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं. निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण के लिए 33,000 से अधिक राज्य पुलिसकर्मियों के साथ ही केंद्रीय बलों की 967 टुकड़ियों को तैनात किया है.

झारखंड में तीन लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी

झारखंड में तीन लोकसभा सीट के लिए शनिवार सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दुमका, राजमहल और गोड्डा निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में राज्य में आठ महिलाओं सहित कुल 52 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. ये राज्य का चौथा और देश भर में होने वाला 7वें चरण का चुनाव है. दुमका और गोड्डा में 19-19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि राजमहल में 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन तीन निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 53.23 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं जिनमें गोड्डा में सबसे अधिक 20.28 लाख मतदाता हैं जबकि दुमका में सबसे कम 15.91 लाख मतदाता हैं. राज्य में 18-19 आयु वर्ग के दो लाख से अधिक मतदाता पहली बार मतदान करने के पात्र हैं जबकि 439 मतदाता 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं.

राहुल गांधी की अपील

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा-  ‘प्यारे देशवासियों! आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है. अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है। मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं। आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से ‘अंतिम प्रहार’ ज़रूर कीजिए। 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आने जा रहा है.’

ईवीएम में खराबी

शिमला के लोअर खलीनी में खराब हुई ईवीएम. लोगों में दिखा गुस्सा. मतदान केंद्र के बाहर लगी मतदाताओं की कतारें.

इंडी गठबंधन की बैठक

आखिरी दौर की वोटिंग के बाद. आज INDIA गठबंधन की अहम बैठक. मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर होगी मुलाकात. वहीं बीजेपी अध्यक्ष नड्डा करेंगे चुनावों की समीक्षा

मोदी ने लोगों से की खास अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान के लिए लोगों से खास अपील की है. पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे. आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!