क्राइमदेशराजनीति

बंगाल में कोई चुनाव हो रहा है या खेला? चुनाव आयोग को 4 घंटे में मिलीं 1450 शिकायतें

अबतक इंडिया न्यूज 1 जून । चुनाव आयोग ने देश की 57 सीटों पर हो रही वोटिंग के आंकड़ों को जारी कर दिया है. दोपहर 1 बजे तक 40.09 प्रतिशत मतदान हुआ है. नीचे राज्यवर वोटिंग प्रतिशत की जानकारी दी गई है.

  • बिहार – 35.65%
  • चंडीगढ़ – 40.14%
  • हिमाचल प्रदेश – 48.63%
  • झारखंड – 46.80%
  • ओडिशा – 37.64%
  • पंजाब – 37.80%
  • यूपी – 39.31%
  • पश्चिम बंगाल – 45.07%

TMC करा रही हिंसा…’ दिलीप घोष का आरोप

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है. वहीं पश्चिम बंगाल में आज वोटिंग के दौरान कई जगहों पर झड़प हुई है. हिंसा पर भाजपा नेता और सांसद दिलीप घोष ने कहा ‘…टीएमसी यह सब हारने के डर से कर रही है, लेकिन मतदान पूरा होगा.

चुनाव आयोग को बंगाल में राजनीतिक दलों से करीब 1,450 शिकायतें मिलीं

चुनाव आयोग (EC) को पश्चिम बंगाल में राजनीतिक दलों से चुनाव संबंधी 1,450 शिकायतें मिली हैं. EC के अनुसार, सुबह 11 बजे तक राजनीतिक दलों द्वारा करीब 1,450 शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें ईवीएम में गड़बड़ी, एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने और मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया गया है.

शांतिपूर्ण हो रही वोटिंग- बंगाल को लेकर EC का दावा

पश्चिम बंगाल के 9 संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाओं की वजह से वोटिंग प्रभावित हुई है. जादवपुर और डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में टीएमसी, आईएसएफ और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने दावा किया है कि राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहे हैं. सुबह 11 बजे तक विभिन्न राजनीतिक दलों से 1,450 शिकायतें मिलीं, जिनमें ईवीएम में गड़बड़ी और एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया गया.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!