खौफनाक हादसा: शादी की खुशियों के बीच छाया मातम, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत
अबतक इंडिया न्यूज 3 जून । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से बड़ी खबर आई है. राजगढ़ के पीपलोदी गांव के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया है. एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. 8-9 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है. राजगढ़ एसपी और कलेक्टर मौके पर मौजूद हैं. बता दें कि राजस्थान के झालावाड़ से आई थी बारात. मिली जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजगढ़ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जावर थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जा रहे करीब 25-30 बाराती राजगढ़ जिले के पिपलोदी चौकी के पास ट्रॉली पलटने से इसकी चपेट में आ गए. ट्रॉली के नीचे दबने से 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में 15 से अधिक घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.दुर्घटना के बाद मदद के लिए पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय चीख-पुकार मच गई थीं. ट्रॉली में करीब 25-30 लोग सवार थे, जो सभी नीचे दब गए थे. जिसके चलते प्रशासन की मदद से ट्रॉली को उठाने के लिए जेसीबी बुलाई गई, जिससे बचाव दल लोगों को बाहर निकाल सका. बता दें कि घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
Rajgarh Accident | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, “The news of the untimely death of 13 people from the Jhalawar district of Rajasthan due to the overturning of a tractor-trolley on Piplodi Road in Rajgarh district is extremely sad. Leader Narayan Singh Panwar along with the… pic.twitter.com/RnzgNV5y0m
— ANI (@ANI) June 2, 2024
कलेक्टर-एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
इस बीच कुछ लोगों ने पिपलोदी चौकी को भी हादसे की सूचना दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके की ओर रवाना हो गईं. स्वास्थ्य विभाग ने 5 से ज्यादा एंबुलेंस को मौके की ओर रवाना किया. इन अलग-अलग एंबुलेंसों में घायलों और मृतकों को अस्पताल लाया गया. अस्पताल में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई. सभी घायलों का इलाज तुरंत शुरू कर दिया गया. दूसरी ओर, हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर हर्ष दीक्षित के साथ-साथ एसपी आदित्य मिश्रा, एसडीएम गुलाबसिंह बघेल सहित जिले के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए. बताया जाता है कि घायलों और मृतकों को राजगढ़ मुख्यालय लाया जाएगा।