अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 25 जून । केन्द्र सरकार द्वारा विद्यालयों के विकास के लिए शुरू की गयी पीएमश्री योजना के तहत दिनांक 03.06.2024 को कोलायात विधानसभा क्षेत्र की दो स्कूलों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं । कोलायात के युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोडू में 34.41 लाख व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भेलू में 18.72 लाख रूपये की लागत से छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सुविधा में सुधार के विभिन्न विकास कार्यों को करवाया जाएगा। विधायक भाटी ने मुख्यमंत्री भाजनलल शर्मा व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार जताया ।