Uncategorizedकृषिराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
NLC सोलर प्लांट के खिलाफ किसानों का बीकानेर कूच,बंद रास्ता खुलवाने की मांग
अबतक इंडिया न्यूज बरसिंहसर 20 जून ।
NLC बरसिंहसर द्वारा किए गए सोलर प्लांट स्थापित के कारण स्थानीय किसानों के रास्ते बंद करने का आरोप लगा हैं।बरसिंहसर सरपंच प्रतिनिधि रुघाराम के नेतृत्व में किसानों के साथ ग्रामीणों ने सोलर प्लांट की आड़ रास्ते बंद करने करने के विरोध में पैदल मार्च निकालकर बीकानेर कलेक्ट्रेट पहुंचे है। ‘किसान एकता जिंदाबाद’, ‘NLC मुर्दाबाद’ , ‘बंद रास्ते खुले करो’ के नारों के साथ ग्रामीण बीकानेर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की मांग हैं कि सोलर प्लांट से पूर्व रास्ते जिस तरह खुले थे उन्हें यथावत रखा जावे।स्थानीय स्तर पर किए गए विरोध से जब बात नही बनी तो आज किसानों ने ग्रामीणों के साथ बीकानेर पैदल मार्च कर कूच किया।
विरोध प्रदर्शन में बीकानेर पंचायत समिति सदस्य बजरंग चालिया, रामरतन गोदारा,बुधराम सियाग,राजकुमार गोदारा,जीतराम गोदारा,गणेशाराम,मोहन सियाग,ओमप्रकाश भादू,तोलाराम सियाग सहित ग्रामीण व किसान शामिल हैं।