अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 25 जून। आपातकाल की 50 वीं बरसी को आज बीकानेर भाजपा ने काला दिवस के रूप मे मनाया ।
भाजपा संभाग कार्यालय बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम मे आपातकाल की 50 वीं बरसी पर मीसा बंदियों का सम्मान किया गया ।
काला दिवस कार्यक्रम में प्रदेश से मुख्य वक्ता रूप में कांशीराम गोदारा, विधायक जेठानन्द व्यास ,महापौर सुशीला राजपुरोहित पुर्व व विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने शिरकत की ।
आपातकाल में मीसाबंदी के रूप में जेल मे रहें रिखबदास बोड़ा व मुमताज अली भाटी का सम्मान किया गया। मीसा बंदियों ने आपातकाल में जेल रहे उनके स्मरण साझा किए ।
कार्यक्रम में उपमहापौर राजेन्द्र पवार, सत्यप्रकाश आचार्य ,गोकुल जोशी ,मोहन सुराणा ,देवीलाल मेघवाल ,जितेंद्रसिंह राजवी, भंवरलाल जांगिड़, श्याम पचारिया, रमज़ान अब्बासी, आनन्द सिंह भाटी सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें ।