देशनोक :- बेपटरी हुई सफाई व्यवस्था ,लगे कचरे के ढेर ,प्रशासन व पार्षद के प्रति बढ़ रहा जनाक्रोश
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 5 जून । देशनोक नगरपालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है।घर घर कचरा संग्रहण वाहनों के लिए अब कई दिनों तक आमजन को इंतजार करना पड़ता है।सार्वजनिक चौपाल व गुवाड़ो में कचरे के ढेर लगने शुरू हो गए है।पालिका सफाईकर्मी भी झाड़ू लगाने के बाद गुवाड़ व चौपाल में कचरा डाल देते हैं।
वार्ड नं 12 में कई दिनों से कचरे का ढेर लगा है।सीवर लाइन नाले के चेम्बर पर कचरे का ढेर लगा है । अगर जल्द ही कचरे का निस्तारण नही हुआ तो नाला जाम हो सकता हैं ।वार्डवासियों का आरोप है कि उनकी शिकायतों पर पालिका अध्यक्ष,प्रशासन व वार्ड पार्षद कोई भी सुध नही ले रहा हैं।स्थानीय पार्षद के प्रति भी वार्डवासियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं।वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो पार्षद निवासी सहित पालिका कार्यालय का घेराव किया जायेगा।