Breaking newsराजनीतिराजस्थानलोकल न्यूज़
देशनोक पालिका उप-चुनाव, प्रचार -प्रसार जोरो पर, प्रचार में भाजपा फ्रंटफुट पर ,कांग्रेस बैकफुट पर
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 28 जून ।(लक्ष्मीनारायण शर्मा ) देशनोक नगर पालिका के वार्ड नंबर 4 में होने वाले उप- चुनाव का प्रचार- प्रसार चरम पर है ।प्रचार -प्रसार में भाजपा रणनीतिक तौर पर फ्रंट फुट पर नजर आ रही है वही कांग्रेस पिछड़ती हुई दिख रही है।

493 मतदाता वाले वार्ड में ओबीसी की बाहुल्यता है । महिला व पुरुष वोटरों की बात करें तो वार्ड में 273 पुरुष वोटर है वहीं 220 महिला वोटर है ।
यहां पर भाजपा ने ओबीसी वर्ग का कैंडिडेट उतार कर जातीय समीकरण को साधने का रणनीतिक प्रयास किया है। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद स्थानीय कांग्रेसी खेमा अब तक निराशा से उबर नहीं पाया है ,इसी निराशा का असर वार्ड नंबर 4 के उप चुनाव में देखने को मिल रहा है। जहां भाजपा ने उप-चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर महिला व पुरुषों की टोली बनाकर डोर टू डोर जोर शोर से प्रचार- प्रसार कर रही है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भी डोर टू डोर प्रसार प्रसार में जुटा है । रणनीतिक प्रचार- प्रसार में कहीं ना कहीं भाजपा फ्रंट फुट पर है। हालांकि इस वार्ड के उप चुनाव में दोनों ही पार्टियों का अब तक कोई भी बड़ा नेता प्रचार- प्रसार के लिए नहीं आया है । स्थानीय वार्ड वासियों की माने तो नामांकन से पूर्व यहां पर सर्वसम्मति से पार्षद चुनने का भी प्रयास हुआ था लेकिन कांग्रेस का पार्टी स्तर पर हुए निर्णय के कारण दोनों ही पार्टियों को अपने-अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारने पड़े।

कल यानी 29 जून को प्रचार प्रसार का आखिरी दिन है । 30 जून को मतदान होगा। गौरतलब है कि भाजपा पार्षद शांतिलाल भूरा के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई थी । कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश बोर्ड पिछली बार नजदीकी मुकाबले में चुनाव हार गए थे । लेकिन इस बार भाजपा ने बड़े स्तर पर जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए सामान्य की सीट पर ओबीसी का प्रत्याशी उतारकर मोर्चा मारने का रणनीतिक प्रयास किया है।धरातल पर भाजपा की यह रणनीति कितनी कारगर साबित होगी यह तो नतीजे ही बताएंगे।लेकिन जातीय समीकरण के लिहाज से भाजपा ने कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती पेश की है जो कांग्रेस के लिए चिंताजनक हो सकती है।