अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 11 जून। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी को ज्ञापन प्रेषित कर देशनोक नगरपालिका द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान पिछली कांग्रेस सरकार के समय श्री करणी माता ओरण भूमि के 15 खसरों में अवैध पट्टे जारी करने का गंभीर आरोप लगाए हैं।साथ ही अधिवक्ता जयसिंह व कैलाश दान एवं पार्षद चण्डी दान ने पालिका द्वारा ओरण में गंदे पानी की निकासी,ओरण भूमि में डंपिंग यार्ड बनाकर कचरा निस्तारण कर जन आस्था का केंद्र पवित्र ओरण भूमि की पवित्रता को धूमिल करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं।
इन खसरों में पट्टे जारी का आरोप
ज्ञापन में श्री करणीमाता ओरण के खसरा नं 879,880,881,883,884,1257,1372,1373,1376,1380,1381,1388,1384,788 व 672/1 में प्रशासन शहरों संग 2022-23 के दौरान सैकड़ो अवैध पट्टे जारी करने का देशनोक पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा हैं।
ज्ञापन में जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन पर भी निष्क्रियता का गंभीर आरोप है।बार-बार लिखित शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की।शिकायत कर्ता शिकायत करते रहे और ओरण भूमि में अतिक्रमण व पट्टे जारी करने की प्रक्रिया निरंतर चलती रही।साथ ही अवैध निर्माण भी चलता रहा।
ज्ञापनदाताओं द्वारा निष्क्रिय व अकर्मण्य अधिकारियों के खिलाफ उच्चस्तरीय निष्पक्ष व सख्त जांच करवाकर विधि सम्मत कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।