अबतक इंडिया न्यूज 16 जून सीकर । सीकर नगर परिषद व सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से संयुक्त अभियान के तहत आज सुबह-सुबह शहर के कल्याण सर्किल स्थित नटराज होटल से कोर्ट के फैसले के बाद अतिक्रमण हटाया गया. कांग्रेस नेता एवं पार्षद नवीन अग्रवाल की नटराज होटल के नीचे बनी दुकानों में कुछ हिस्से को कोर्ट ने अवैध अतिक्रमण मानते हुए शुक्रवार को नोटिस से चस्पा किए थे. होटल मालिक व दुकानदारों को 24 घंटे में दुकानों को खाली कर अतिक्रमण करने की नोटिस में बात कही गई थी.
अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई
होटल मालिक में दुकानदारों की ओर से अतिक्रमण नहीं हटने पर आज सुबह-सुबह जिला प्रशासन के अधिकारी, नगर परिषद में सार्वजनिक निर्माण विभाग और पुलिस से विभाग के अधिकारी अतिक्रमण हटाने के लिए कल्याण सर्किल स्थित नटराज होटल पहुंचे. नगर परिषद के दस्ते ने दो जेसीबी वह एक बुलडोजर की सहायता से अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की
कार्रवाई को लेकर आक्रोश
अतिक्रमण हटाने के दौरान कल्याण सर्किल से डाक बंगले तक पूरी तरह से बंद रखा गया. कार्रवाई को देखने के लिए की संख्या में तमाशबीन भी पहुंच गए. वही होटल मालिक व दुकानदारों में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर आक्रोश देखने को मिला.
मौके पर भारी पुलिस जाब्ता
होटल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, एसडीम जय कौशिक सहित शहर कोतवाली, उद्योग नगर व दादिया थाना का पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा.