अबतक इंडिया न्यूज 23 जून इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मामला इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र का है, जहां बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक का नाम मोनू कल्याणे है जो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बेहद करीबी था. विधानसभा इंदौर-3 की राजनीति में दखल रखने वाले मोनू की गिनती कैलाश विजयवर्गीय के बेटे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के खास लोगों में होती थी.
रविवार 23 जून अलसुबह मोनू कल्याणे को गोली मारी गई है. मोनू को उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचें जहां उसकी मौत हो गई. घटना एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमनबाग क्षेत्र की है जहा पुरानी रंजिश के चलते पीयूष और अर्जुन ने गोली मार दी. फिलहाल, आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.