महिला मर्डर मिस्ट्री पर बीकानेर एसपी गौतम का बड़ा खुलासा,एक एक परत से उठाया पर्दा
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 21 जून ।
महिला मर्डर मिस्ट्री पर पुलिस का बड़ा खुलासा,
पाँच दिन की तहक़ीक़ात के बाद पुलिस ने एक एक परत से उठाया पर्दा,
एसपी तेजस्वनी गौतम ने प्रेस वार्ता करते हुए किया खुलासा,
पुलिस ने मुख्य आरोपी विकास मान और उनकी गर्लफ्रेंड संगीता को किया गिरफ़्तार,
संगीता और विकास ने मिलकर की मुस्कान की हत्या,
आरोपियों ने गला दबाकर की हत्या फिर शव को काटकर धड़ बीकानेर में फेंका और सिर और हाथ जोधपुर में,
मुस्कान को विकास और संगीता का लिवइन में रहना नहीं था पसंद,
मुस्कान के दखलअंदाज़ी को विकास और संगीता को नहीं था पसंद,
मुस्कान , संगीता को मानती थी अपनी बड़ी बहन,
पुलिस ने मामले को गंभीरता को देखते हुए किया SIT का गठन,
एसपी ने कहा अब तक का ये सबसे चेलेंजिंग केस,
आरोपी है पुलिस कस्टडी में,
टूर एंड ट्रैवल का काम करता था विकास,
एएसएपी दीपक शर्मा,आईपीएस रमेश,थानाधिकारी सुरेंद्र पचार,परमेश्वर सुथार,कुलदीप चारण सहित डीएसटी और साइबर टीम की रही अहम भूमिका।