Breaking newsटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशराजनीति

संसद सत्र से पहले बोले PM मोदी- सरकार चलाने के लिए बहुमत लेकिन देश चलाने के लिए सहमति जरूरी

 

अबतक इंडिया न्यूज 24 जून । 18वीं लोकसभा का सत्र आज शुरू होने वाला है. BJP के भर्तृहरि महताब ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई. अब इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे, इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. बता दें कि भाजपा नेता और सात बार से सदस्य भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति के बाद पैदा हुए विवाद का असर सत्र पर भी पड़ने की संभावना है. विपक्ष ने इस कदम की कड़ी आलोचना की है, जिसका आरोप है कि सरकार ने इस पद के लिए कांग्रेस सदस्य कोडिकुन्निल सुरेश के दावे को नजरअंदाज किया है.

वहीं NEET धांधली में लगातार एक्शन हो रहा है. विवादों में घिरने के बाद सरकार इस मामले पर एक्टिव नजर आ रही है. पेपर लीक मामले में अब तक लगभग 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमलावर है. राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी नेता इस मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.

आज का दिन वैभव का दिन- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18वीं लोकसभा सत्र की शुरुआत से पहले अपने संबोधन में कहा कि ‘आजादी के बाद पहली बार हमारी अपनी संसद में ये शपथ समारोह हो रहा है. अब तक ये प्रक्रिया पुराने सदन में हुआ करती थी. सभी सांसदों का मैं स्वागत करता हूं. आज का दिन संसदीय लोकतंत्र में आज का दिवस गौरवमय है, आज का दिन वैभव का दिन है.’

चुनाव गौरवशाली तरीके से संपन्न हुआ- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘आज 18वीं लोकसभा की शुरुआत हो रही है. दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही भव्य और गौरवशाली तरीके से संपन्न हुआ… ये चुनाव इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आजादी के बाद दूसरी बार देश की जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है.’

देश चलाने के लिए सहमति की जरूरत- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ‘इस संसद में युवा सांसदों की संख्या अच्छी है. सरकार चलाने के लिए बहुमत की जरूरत होती है, जबकि देश चलाने के लिए सहमति की जरूरत होती है. सरकार कोशिश करेगी कि सभी की सहमति से फैसले लिए जाएं और देश हित में काम हो.’

इमरजेंसी लोकतंत्र में काला धब्बा- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ‘इमरजेंसी में लोगों को जेल में भर दिया गया था. इमरजेंसी देश में लोकतंत्र में काला धब्बा. 50 साल पहले लोकतंत्र में काला धब्बा लगा था. देश को एक अच्छे विपक्ष की आवश्यक्ता है. विपक्ष लोकतंत्र की गरिमा को बनाये रखे उम्मीद है विपक्ष इस बार सार्थक चर्चा करेगा.’

BJP के भर्तृहरि महताब ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली

भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें शपथ दिलाई. बता दें कि 18वीं लोकसभा का आज पहला सत्र है.

एक रचनात्मक विपक्ष होगा- कांग्रेस नेता डॉ. सैयद नसीर हुसैन

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि “एक सकारात्मक शुरुआत होगी. कई नए सांसद आए हैं. हमने अपने सभी सांसदों को सीपीपी कार्यालय बुलाया है ताकि हम उन्हें संसदीय कार्यों के बारे में निर्देश दे सकें. एक रचनात्मक विपक्ष होगा. हम लोगों के मुद्दे उठाएंगे और जब देश की बात आएगी तो हम उसमें भी सहयोग करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!