Breaking newsखेलटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेश

भारत के चैंपियन बनते ही विराट कोहली ने किया संन्यास का एलान, कहा – ये मेरा लास्ट टी20…

अबतक इंडिया न्यूज 29 जून । भारत के महान क्रिकेटर विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल मैच से संन्यास ले लिया है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बड़ा ऐलान कर दिया. भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी. भारत दूसरी बार चैंपियन बना है. उसने इससे पहले 2007 में खिताब जीता था. भारत के लिए बल्लेबाजी में विराट कोहली ने कमाल किया. उन्होंने 59 गेंद पर 76 रन की यादगार पारी खेली. पूरे टूर्नामेंट में फेल होने वाले कोहली फाइनल में चल गए.

मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था: कोहली

कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. उन्होंने कहा, ”यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, यह बिल्कुल वही है जो हम हासिल करना चाहते थे. एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, भगवान महान है. बस अवसर, अभी या कभी नहीं जैसी स्थिति. यह भारत के लिए खेलते हुए मेरा आखिरी टी20 मैच था.

नई पीढ़ी का समय आ गया: विराट

कोहली ने आगे कहा, ”हम वह कप उठाना चाहते थे. ऐसा कुछ नहीं जिसे मैं हारने पर भी घोषित नहीं करने वाला था. अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय आ गया है. एक आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार हमारे लिए यह एक लंबा रहा है. आप रोहित जैसे किसी खिलाड़ी को देखें, उसने 9 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और यह मेरा छठा है. वह इसका हकदार है.”

कोहली का टी20 करियर

विराट कोहली ने अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. यह उनका 124वां टी20 मैच था. उन्होंने 116 पारियों में 4112 रन बनाए. उनका औसत 48.38 और स्ट्राइक रेट 137.2 का रहा. विराट ने एक शतक लगाया. उनके नाम 37 अर्धशतक हैं. कोहली ने अपना पहला टी20 मैच 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. अब 14 साल बाद उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच खेल लिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!