अबतक इंडिया न्यूज 30 मई । राजस्थान शिक्षा विभाग ने 5वीं एवं 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किए जाने की घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक, दोनों कक्षाओं का परिणाम आज यानी 30 मई को घोषित किए जाएंगे. राजस्थान बोर्ड से 5वीं एवं 8वीं कक्षा के बच्चों को रिजल्ट का इंतजार हो रहा है. ऐसे में उनके लिए एक खुशखबरी सामने आई है. राजस्थान शिक्षा विभाग ने कहा कि दोनों कक्षाओं का रिजल्ट आज यानी 30 मई 2024 को जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि दोनों कक्षा की परीक्षाओं में लगभग 26 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.
आज 3 बजे जारी होगा रिजल्ट
परीक्षाओं के नतीजे शासन सचिव, स्कूल शिक्षा, श्री कृष्ण कुणाल द्वारा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, शिक्षा संकुल, जयपुर में दोपहर 3 बजे जारी किए जाएंगे. वहीं, रिजल्ट आते ही बच्चे डायरेक्ट लिंक rajshaladarpan.nic.in पर जाकर अपना स्टूडेंट्स रोल नंबर एवं जिला या रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ डालकर परिणाम देख सकते हैं.
इस तरह चेक करें रिजल्ट
इसके लिए सबसे पहले आप शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.
फिर जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें.
इसके बाद रोल नंबर एवं जिला या रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ डालें.
फिर आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
26 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा
बता दें कि राजस्थान बॉर्ड 5वीं एवं 8वीं कक्षा में किसी भी बच्चे को शिक्षा के अधिकार के अनुसार फेल नहीं किया जाएगा. ऐसे में रिजल्ट 100 फीसदी रह सकता है. इस बार राजस्थान बोर्ड से 5वीं और 8वीं कक्षा में 26 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है, जिसमें 8th क्लास में 12.50 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं. वहीं, 5th में 14.37 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी.