क्राइमटॉप न्यूज़देश

इस शहर से गायब हो रही हैं लोगों की बीवियां और…, थाने में दर्ज हुईं एक-एक कर 14 FIR, जानें क्या है पूरा मामला

अबतक इंडिया न्यूज 29 मई । एक ऐसा शहर जहां पर लोगों की बीवियों और … के लापता होने की शिकायतों में अचानक से बाढ़ आ गई है. आलम यह है कि इस शहर के सिर्फ एक पुलिस स्‍टेशन में बीते 23 दिनों में गुमशुदगी की 14 से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं. किसी की पत्‍नी घर से एयरपोर्ट से लिए निकली थी, पर वह एयरपोर्ट नहीं पहुंची, तो किसी की पत्‍नी एयरपोर्ट पहुंच गई तो फाइनल गंतव्‍य तक नहीं पहुंची.

इस शहर के इस एक पुलिस स्‍टेशन में औसतन हर डेढ़ दिन में दर्ज गुमशुदगी का हर एक मामला अपने आप में चौंकाने वाला है. स्‍थानीय थाना पुलिस ने इन सभी शिकायतों पर एफआईआर दर्ज कर लापता महिलाओं सहित दूसरे लोगों की तलाश शुरू कर दी है. चलिए अब आपको बताते हैं उस शहर और पुलिस स्‍टेशन का नाम, जहां से लोगों की बीवियां और .. लापता हो रहे हैं. तो जनाब इस शहर का नाम है हैदराबाद.

वहीं, हम जिस पुलिस स्‍टेशन की बात कर रहे हैं, उसका नाम है साइबराबाद पुलिस स्‍टेशन. इस पुलिस स्‍टेशन में बीते 17 अप्रैल 2024 से 10 मई के बीच गुमशुदगी की 14 से अधिक एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. चलिए आपको विस्‍तार से बताते हैं हैदराबाद के साइबराबाद पुलिस में दर्ज गुमशुदगी के मामलों के बारे में…

मलेशिया जाने के लिए पहुंची थी एयरपोर्ट लेकिन…
एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, कट्टा अंजनेयुलु राव नामक व्‍यक्ति ने अपनी 27 वर्षीय बेटी की गुमशदगी की शिकायत साइबराबाद पुलिस स्‍टेशन में दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में उन्‍होंने बताया था कि उनक बेटी 4 मई 2024 की रात 11:50 बजे मलेशिया रवाना होना था. रात में उसने फ्लाइट के डिले होने की जानकारी दी. पिता और बेटी के बीच सुबह 5 बजे तक बात हुई, इसके बाद फोन स्‍विच ऑफ हो गया. इसके बाद, वह न ही मलेशिया पहुंची और न ही उसके बारे में कोई जानकारी मिली.

फोन ने खोला राज और गायब हो गई इनकी पत्‍नी
यह मामला 18 अप्रैल 2024 का है. शाम करीब सवा छह बजे साइबराबाद पुलिस स्‍टेशन पहुंचे तारकनागा प्रामाणिक ने अपनी पत्‍नी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस अधिकारियों को दी. अपनी शिकायत में उन्‍होंने बताया कि उनकी 22 वर्षीय पत्‍नी प्रिया प्रामाणिक फोन पर किसी शख्‍स से फोन पर बात कर रही थी. इसी बात को लेकर उसका अपनी पत्‍नी से झगड़ा हुआ था. अगले दिन जब वह ऑफिस से घर पहुंचा, तो उसकी पत्‍नी घर से नदारद थी. उसने अपनी पत्‍नी को खोजने की खूब कोशिश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

अनजान शख्‍स के फोन से आया आखिरी कॉल और फिर…
यह मामला 19 अप्रैल 2024 का है. मुन्‍नीमौलाबी नामक महिला ने साइबराबाद पुलिस स्‍टेशन को शिकायत देकर बताया कि उसके शौहर शेख रफी अपनी बेटी के निकाह में शरीक होने के लिए दुबई से आए थे. निकाह के बाद 15 अप्रैल 2024 को वह नंदयाला स्थित अपने घर से हैदराबाद एयरपोर्ट के लिए निकले थे, जहां से उनको सउदी के लिए रवाना होना था. 16 अप्रैल की दोपहर करीब 2:30 बजे किसी अनजान शख्‍स के नंबर से उन्‍होंने अपनी बेटी को कॉल किया, जिसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला.

गुमशुदगी से जुड़े कुछ अन्‍य मामले 

  • 10 मर्ह 2024: 18 वर्षीय रेकमदार महेश्‍वरी नामक युवती के लापता होने की शिकायत उसकी मां रेकामदार ने साइबराबाद पुलिस स्‍टेशन में दर्ज कराई थी.
  • 9 मई 2024: अमिथ चक्रवती ने साइबराबाद पुलिस स्‍टेशन में अपनी पत्‍नी तपा चक्रवर्ती की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. वह अचानक अपने घर से लापता हो गईं थीं.
  • 8 मई 2024: सउदी अरेबिया से हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचे के बाद कंदरापू सत्यन्ना ने अपने परिजनों से फोन पर आखिरी बार बात की, उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला.
  • 1 मई 2024: लालमुनी राम नामक शख्‍स ने साइबराबाद पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पत्‍नी उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर जाने के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट आईं थीं, लेकिन उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला.
  • 20 अप्रैल 2024: प्रमिला मेनुगला नामक युवती ने साइबराबाद पुलिस स्‍टेशन में अपनी मां जंगम्‍मा मेनुगला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
  • 17  अप्रैल 2024: दसारी मंगम्मा नामक महिला ने 18 वर्षीय अपनी बेटी दसारी सिरिशा की गुमशुदगी की शिकायत साइबराबाद पुलिस स्‍टेशन में दर्ज कराई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!