अबतक इंडिया न्यूज 31 मई । ट्रैन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई।सूचना पर देशनोक पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर देशनोक सीएचसी की मोर्चरी रूम में रखवाया हैं।
मृतक की शिनाख्त रामलाल मेघवाल 51 वर्ष वार्ड नं 25 निवासी के रूप में हुई हैं।
मृतक के पुत्र गौरीशंकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।रिपोर्ट के अनुसार मृतक रामलाल आज अलसुबह तीन से चार बजे के करीब घर निकला था।पलाना की जाने वाले रेलवे ट्रेक के पिलर संख्या 493 के पास ट्रैन से कटने से रामलाल की मृत्यु हो गई।मृतक के बेटे के अनुसार रामलाल की मानसिक स्थिति ठीक नही थी।
