अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 30 मई । राजस्थान माध्यमिक बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में देशनोक की कर्णिका ने 90%अंक प्राप्त कर अपनी स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया हैं।पूर्व पार्षद संजय देपावत की पुत्री कर्णिका देपावत देशनोक राजकीय बालिका उमावि की छात्रा है।AbTak India News कर्णिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं।