अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 30 मई । बुलडोजर बाबा के नाम मशहूर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर बीकानेर पुलिस ने आज मादक पदार्थों के तस्कर एवं हार्डकोर अपराधियों के घरों पर बुलडोज़र चलाया ।
तीन हार्डकोर अपराधी
1. सत्तार ख़ान एचएस और हार्डकोर तस्कर पुलिस थाना सदर (परिवार में अलग अलग धाराओं में कुल 20 प्रकरण दर्ज)
2. सीताराम कासवाँ एचएस पुलिस थाना मुक्तप्रसाद (आर्म्स एक्ट एवं अन्य जघन्य धाराओं में कुल 9 मुक़दमे दर्ज)
3. महेंद्र बिश्नोई एचएस पुलिस थाना मुक्तप्रसाद( जघन्य धाराओं में कुल 14 मुक़दमे दर्ज)
का अवैध अतिक्रमण किया गया ध्वस्त।
पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त तौर पर कार्यवाही को अंजाम दिया ।