अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर,28 मई। बीकानेर से चलकर यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन द्वि साप्ताहिक ट्रेन आने वाले फेरों में दक्षिण पश्चिम रेलवे पर ढाई घंटे रेगुलेट रहेगी।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा निंटूर-मंपिगेरोड स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या 61,62 व 64 पर रोड ओवर ब्रिज कार्य के लिए पॉवर ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उन्होंने बताया कि इसके कारण ट्रेन 16588,बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस जो बीकानेर से 25 जून,2,16 व 23 जुलाई तथा 6 व 13 अगस्त को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह दक्षिण पश्चिम रेलवे पर ढाई घंटे रेगुलेट रहेगी।
