अबतक इंडिया न्यूज 30 मई । राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत को अचानक स्लिप डिस्क संबंधी परेशानी हो गई. इस वजह से उनका पंजाब में चुनावी कार्यक्रम रद्द हो गया.चंडीगढ़ में अशोक गहलोत की बुधवार (29 मई) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. गढ़शंकर में कांग्रेस उम्मीदवार विजय इंदर सिंगला के समर्थन में एक पब्लिक रैली में इसके अलावा उन्हें शामिल होना था. हालांकि वह कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ पहुंचे भी लेकिन स्लिप डिस्प की वजह से जयपुर लौट आए.
अशोक गहलोत ने किया ट्वीट
आज मेरी चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता एवं गढ़शंकर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री @VijayIndrSingla के समर्थन में पब्लिक रैली प्रस्तावित थीं। इसके लिए कल शाम को चंडीगढ़ पहुंच गया था परन्तु कल रात से स्लिप डिस्क संबंधी परेशानी होने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर सारे कार्यक्रम रद्द करते हुए… pic.twitter.com/D6XaYGp130
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 29, 2024
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा, ” मेरी चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता एवं गढ़शंकर में कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र सींगला के समर्थन में पब्लिक रैली प्रस्तावित थीं. इसके लिए कल शाम को चंडीगढ़ पहुंच गया था परन्तु कल रात से स्लिप डिस्क संबंधी परेशानी होने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर सारे कार्यक्रम रद्द करते हुए वापस जयपुर आना पड़ा है. मेरी पंजाब के सभी मतदाताओं से अपील है कि किसानों एवं सैनिकों के सम्मान, लोकतंत्र की रक्षा एवं देश में सौहार्द बनाए रखने के लिए कांग्रेस को वोट दें एवं अपने क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाएं.”
सचिन पायलट ने किया ट्वीट
वहीं अशोक गहलोत की तबीयत बिगड़ने पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा, ”राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ ह. मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।@ashokgehlot51
— Sachin Pilot (@SachinPilot) May 29, 2024